छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 30 तक

कोण्डागांव, 13 जून 2025/ भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा चयन वर्ष 2025-26 के लिए अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों से राष्ट्रीय समुद्रपारीय छात्रवृत्ति योजना (एनओएस) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। इसके अंतर्गत विदेश में मास्टर स्तर, पीएचडी और पोस्ट डॉक्टोरल अनुसंधान कार्यक्रमों में उच्च अध्ययन करने के लिए चुने गए छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इच्छुक उम्मीदवार एनओएस पोर्टल http://overseas.tribal.gov.in/ के माध्यम से 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।