जिला न्यायालय भवन परिसर में डिजिटाईजेशन एवं स्कैनिंग कक्ष का शुभारंभ 18 को

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा कार्यक्रम में होंगे वर्चुअली शामिल
बालोद, 12 जून 2025। जिला न्यायालय भवन परिसर बालोद में डिजिटाईजेशन एवं स्कैनिंग कक्ष स्थापित किया गया है। जिसका शुभारंभ छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा एवं पोर्टफोलियो न्यायाधीश महोदय पार्थ प्रतीम साहू की वर्चुअली उपस्थिति में 18 जून को सुबह 09 बजे किया जाएगा। प्रधान जिला एंव सत्र न्यायधीश बालोद ने बताया कि माननीय रजिस्ट्री बिलासपुर के निर्देशानुसार न्यायिक जिला स्थापना बालोद के समस्त लंबित एवं निराकृत प्रकरणों (दांडिक एवं सिविल) का डिजिटाईजेशन एवं स्कैनिंग कार्य किया जाना है, जिस हेतु जिला न्यायालय भवन परिसर बालोद में डिजिटाईजेशन एवं स्कैनिंग कक्ष स्थापित किया गया है।