सूक्ष्म खाद्य उद्योग स्थापित करने आवेदन

कोण्डागांव, 12 जून 2025/ केन्द्र सरकार द्वारा सूक्ष्म उद्यमों को साझा सेवाओं के लाभ लेने और कृषक उत्पादक संगठनों एवं स्वयं सहायता समूहों, उत्पाद सहकारिताओं तथा सहकारी समितियों को उनकी सम्पूर्ण मूल्य श्रृंखला में सहायता हेतु जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना संचालित है। योजनातंर्गत खाद्य प्रसंस्करण उद्योग हालर मिल, गुड निर्माण, मिनी राईस मिल, मसाला उद्योग, आटा चक्की, पोहा मिल, बेसन निर्माण, नमकीन मिक्चर निर्माण, पापड़ निर्माण, बेकरी, चिप्स, रेवड़ी, ब्रेड, मिठाई, गुपचुप, लड्डू, रेडी टू ईट निर्माण जैसे कई खाने की वस्तुएं बनाने वाले उद्यमी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना में अनुदान 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख तक प्रावधान है। योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे पेन कार्ड, आधार कार्ड, बिजली बिल, राशन कार्ड, बैंक पास बुक एवं अंतिम छः माह का बैंक स्टेटमेन्ट आवश्यक है। ईच्छुक आवेदक डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन अक्षत श्रीवास्तव के मोबाईल नम्बर 9340080289 एवं सुरेश मरकाम मोबाईल नम्बर 8817184126 के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।