मृतक के परिजन को आर्थिक सहायता स्वीकृत
नारायणपुर, 12 जून 2025। प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के निर्देशन में अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादूर पंचभाई द्वारा पीड़ित परिवार के परिजन को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत दी गई है। बालोद जिले के ग्राम तहसील डौण्डी निवासी जैनेन्द्र जैन, पिता फुलचंद जैन की मृत्यु 12 अप्रैल 2022 को शार्ट सर्किट से आग में जलने के कारण हुई थी। मृतक जैनेन्द्र के निकटतम वारिस उनकी पत्नी शिवानी जैन हेतु 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया गया है। उक्त स्वीकृत सहायता राशि का भुगतान तहसीलदार नारायणपुर को राशि बैंक ड्राफ्ट या चेक के माध्यम से एक सप्ताह के भीतर कराने निर्देशित किया गया हैं।