बैंकर्स कमेटी की समीक्षा बैठक 13 को
नारायणपुर, 12 जून 2025। बैंकिंग योजनाओं की प्रगति एवं वित्तीय गतिविधियों की समीक्षा हेतु जिलास्तरीय परामर्शदात्री बैंकर्स कमेटी की बैठक का आयोजन किया जा रहा है। यह बैठक 13 को अपरान्ह 4 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। इस दौरान जिले में संचालित विभिन्न शासकीय व बैंकिंग योजनाओं की उपलब्धियों, चुनौतियों और भविष्य की रूपरेखा पर चर्चा की जाएगी। बैठक में जिले के समस्त सदस्य बैंक प्रतिनिधियों एवं शासकीय विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है, ताकि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में एकरूपता लाई जा सके।