तीन माह का एकमुश्त राशन मिलने से उपभोक्ताओं में उत्साह : भाऊराम

महासमुंद। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष तथा वार्ड नंबर 25 के पार्षद भाऊराम साहू ने शासन द्वारा एकमुश्त 3 माह का राशन वितरण योजना का स्वागत करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार राशन कार्डधारी गरीब उपभोक्ताओं को 3 माह का नि:शुल्क राशन वितरण किया जा रहा है। एकमुश्त तीन माह का राशन मिलने से उपभोक्ताओं को बरसात में भीगते हुए राशन दुकानों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इस योजना से गरीब हितग्राहियों में उत्साह का माहौल है। उन्होंने कहा कि नि:शुल्क राशन वितरण से सरकार का अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिलाने का संकल्प साकार होते दिख रहा है। सुशासन की सरकार में आज समस्त योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को अग्रिम रूप से मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उनके वार्ड में हितग्राहियों को एकमुश्त तीन माह का राशन वितरण के दौरान हितग्राहियों में भारी उत्साह देखा गया। साथ ही सभी हितग्राही मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते नजर आए।