एनएचएम में पदस्थ क्लीनिकल साइकोलॉजिस्टों का समायोजन की मांग

महासमुंद। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट के 12 पदों पर भर्ती की जा रही है। इस पद की योग्यता छग राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय में क्लिनिकल साइकोलॉजी में स्नातकोत्तर उपाधि नहीं दी जाती। छग राज्य समस्त विश्वविद्यालय मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री देती है, जिसमें विशिष्टता के तौर पर क्लिनिकल साइकोलॉजी या एजुकेशन साइकोलॉजी में डिग्री प्राप्त करते हैं। इस पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जिला चिकित्सालय में पदस्थ समस्त क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट ने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग और आयुक्त सह संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं विभाग अटल नगर नया रायपुर जाकर इन सभी समस्याओं के बारे में अवगत कराया। साथ ही एनएचएम में पदस्थ क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट समायोजन सहित प्राथमिकता एवं अनुभव के अंक प्रदान करने की मांग रखी। छग लोक सेवा आयोग ने किसी प्रकार के अनुभव के अंक जिक्र नहीं है, ऐसे में जिलों में वर्षों से पदस्थ क्लिनिकल साइकोलॉजिस्टों की स्थिति गंभीर हो सकती है। जिलों में पदस्थ क्लिनिकल साइकोलॉजी का कहना है कि इस पद के लिए छत्तीसगढ़ शासन को विश्वविद्यालय में संचालित डिग्री के आधार पर योग्यता बनाई जाए, जिससे छत्तीसगढ़ राज्य के परीक्षार्थियों को लाभ मिल सके। साथ ही एनएचएम में पदस्थ समस्त क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट को समायोजन सहित प्राथमिकता व अनुभव अंक दिया जाए।