नालसा स्कीम के संबंध में पैरालीगल वॉलेंटियर को दिया गया प्रशिक्षण
उत्तर बस्तर कांकेर 10 जून 2025/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कांकेर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद कुमार ध्रुव के मार्गदर्शन में समस्त पैरालिगल वोलेंटियर्स की मासिक बैठक कार्यक्रम आयोजित किया गया। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कांकेर की सचिव श्रीमती शांति प्रभु जैन ने सभी पैरालिगल वोलेंटियर्स के कार्यों का निरीक्षण किया और साथ ही नालसा की नयी स्कीम नालसा साथी, नालसा जागृति, संवाद और नालसा आवाज उठाओ के संबंध में पैरालीगल वॉलेंटियर को जानकारी दिया गया।
उक्त बैठक में बताया गया कि न्याय तक पहुंच और कानूनी जागरूकता को सुदृढ़ करने के लिए नालसा जागृति योजना तैयार की गई है, जिसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर विकास और सुधार के लिए न्याय को बढ़ावा देना तथा स्थानीय स्वशासन संस्थानों के माध्यम से कानूनी जागरूकता फैलाना है। इससे कानूनी ढाँचे और जनता के बीच की दूरी कम होगी और न्याय सुलभ होगा। इसी प्रकार डॉन योजना के तहत नशीली दवाओं की तस्करी और मादक द्रव्यों के सेवन की बढ़ती प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक स्थिरता और सामाजिक समरसता को बनाए रखते हुए समाज के कमजोर वर्गों, विशेषकर बच्चों और युवाओं को इस खतरे से बचाया जा सके। इसके अतिरिक्त संवाद योजना का उद्देश्य आदिवासी और विमुक्त खानाबदोश जनजातियों जैसे हाशिए पर बसे समुदायों को न्याय तक पहुंच सुनिश्चित करना है। उनके नैतिक, सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों के संरक्षण और लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ सामंजस्य स्थापित कर, पर्यावरण संरक्षण एवं शांतिपूर्ण सह अस्तित्व की सदियों पुरानी परंपराओं से भी सीखने का प्रयास किया जाएगा।