समय-सीमा समीक्षा बैठक, धरती आबा शिविर, योग दिवस व शाला प्रवेशोत्सव तैयारी सुनिश्चित करें- कलेक्टर
दंतेवाड़ा, 10 जून 2025। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने मंगलवार को कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की समीक्षा बैठक में विभिन्न योजनाओं, अभियानों और कार्यक्रमों की तैयारियों एवं प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिले में धरती आबा शिविर, योग दिवस सहित शाला प्रवेशोत्सव के बेहतर आयोजन हेतु तैयारी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने बैठक की शुरुआत में बताया कि केंद्र शासन द्वारा प्रारंभ ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ के तहत जिले के चारों विकासखण्डों की प्रत्येक पंचायत में 15 से 30 तारीख तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों का उद्देश्य जनजातीय ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं जैसे सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाना है। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविरों में विभिन्न योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत लाभान्वित किया जाए। प्रतिदिन शिविर उपरांत हितग्राही की एंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही इन शिविरों में नशामुक्ति भारत अभियान, बाल विवाह मुक्ति अभियान एवं ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ अभियान को भी सम्मिलित किया जाएगा।
बैठक में ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ अभियान की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। इस अभियान के अंतर्गत स्कूल, आंगनबाड़ी, पंचायत भवनों और अमृत सरोवरों में पौधारोपण किया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से संबंधित विभागों को आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने आगामी 21 तारीख को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम “योग संगम – हरित योग” के तहत कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। ग्राम पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय तक सरकारी एवं निजी संस्थानों में सामूहिक योग, पौधारोपण, बीज वितरण, स्वच्छता व पर्यावरण जागरूकता जैसे कार्यक्रमों के आयोजन के निर्देश दिए गए। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने प्रगतिरत कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही ‘सूर्य घर बिजली योजना’ में प्राप्त आवेदनों की जानकारी लेकर अधिकतम लाभार्थी जोड़ने के लिए तेजी से कार्य करने को कहा।
बैठक में 16 तारीख से प्रारंभ होने वाले शाला प्रवेश उत्सव की तैयारियों की समीक्षा की गई। प्रत्येक स्कूल में शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने, स्कूलों की सफाई, ‘न्योता भोज’ और ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान को भी शाला प्रवेश उत्सव में शामिल करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने सभी राशन दुकानों में खाद्यान्न वितरण की स्थिति की समीक्षा की और कहा कि अंदरूनी इलाकों के हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण में सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। साथ ही स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण-पत्र बनवाने के कार्य को भी शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी विभागों को 31 मार्च 2025 तक ई-ऑफिस प्रणाली में स्थानांतरित होने हेतु ईमेल आईडी तैयार करने व सॉफ्टवेयर एक्सेस प्रक्रिया प्रारंभ करने को कहा गया। बैठक के अंत में जनदर्शन पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की स्थिति की समीक्षा की गई और सभी विभाग प्रमुखों को समय-सीमा में निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त सड़क सुरक्षा और नशा मुक्ति विषयक बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में संयुक्त कलेक्टर भरतराम ध्रुव सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।