गुपचुप देने में देरी की, तो कर दी पिटाई

महासमुंद। गुपचुप बेचने वाले से हुई मारपीट की रिपोर्ट सिटी कोतवाली पुलिस ने दर्ज की है। वार्ड 28 मौहारीभाठा निवासी भोलाराम देवांगन ने बताया कि वह गांधी चौक महासमुंद में गुपचुप बेचता है। 7 जून की रात करीब 8 बजे उनके गुपचुप ठेले के पास पप्पू धीवर आया और पानी पुरी, जल्दी नहीं दे रहे हो कहते हुए गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296, 351(3) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।