सड़क दुर्घटना में मृत युवती की हुई शिनाख्त
महासमुंद। बेलसोंडा रेल्वे क्रासिंग के पास 7 जून को हाइवा और बाइक दुर्घटना में मृत युवती की शिनाख्त ग्राम अछरीडीह (बिरकोनी) निवासी साहिबा टंडन पिता कमल नारायण टंडन के रूप में हुई है। बता दें कि 7 जून को नदी मोड़ की ओर से आ रही रेत भरी हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। और युवती ने अस्पताल ले जाने के कुछ समय बाद दम तोड़ दी थी। रायपुर जिले के आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम गुल्लू निवासी दिनेश जांगड़े और साहिबा टंडन बाइक क्रमांक सीजी 04 एलएन 1350 में सवार होकर नदी मोड़ से महासमुंद की ओर आ रहे थे। तभी बेलसोंडा रेल्वे क्रासिंग के पास अचानक गाड़ी मोड़ने से वह हाइवा क्रमांक सीजी 04 एनजेड 7705 की चपेट में आ गया। जिससे दोनों की मौत हो गई थी। पुलिस ने युवक के पिता बुधारू राम जांगड़े की रिपोर्ट पर 106 (1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।