ट्रक की ठोकर से कार क्षतिग्रस्त
महासमुंद। सरायपाली नेशनल हाईवे 53 कुटेला ओवर ब्रिज के पास 6 जून की सुबह लगभग 4 बजे ट्रक की टक्कर से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में कार सवारों को चोट नहीं आई है। खरखरी के राजकुमार प्रधान बरगढ़ (ओडिशा) से अपने घर पतेरापाली छोटे भाई संजय प्रधान की कार क्रमांक सीजी 06 जीएफ 1770 से योगेश बारिक और राजेश तांडी के साथ आ रहे थे। कार कुटेला ओवरब्रिज के पास पहुंची, तभी पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक ओडी 11 एस 2981 के चालक ने टक्कर मार दिया, घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई। मामले की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 184 मोटरयान अधिनियम, 1988 (संशोधन 2015,2019), 281 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।