जंगल गई युवती पर भालू ने किया हमला

महासमुंद। जिले के सरायपाली क्षेत्र के ग्राम समदरहा में लकड़ी लेने के लिए जंगल गई एक युवती पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। हमले से युवती घायल हो गई। उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दाखिल कराया गया है। वन विभाग ने प्राथमिक उपचार के लिए 500 रुपए की सहायता राशि भी प्रदान की है।
वन विभाग के अनुसार रेहटीखोल निवासी सुनीता बरिहा (19) मामा गांव समदरहा गई थी। ग्रामीण महिलाएं अनादी साहू, नमिता बरिहा, अंजू बारीक, सुनीता साहू, सुष्मिता बरिहा आदि के साथ सूखी लकड़ी लेने के लिए महुआ झरनी जंगल 28 मई को सुबह लगभग 8 बजे निकली थी। सभी लकड़ी इकट्ठा कर रहे थे। इसी दौरान एक साथ चार भालू जंगल से नीचे की ओर उतर रहे थे। भालुओं से उनका सामना हो गया। मादा भालू ने अपने शावकों को बचाने के लिए महिलाओं को दौड़ाया। भालू को देखकर 5-6 महिलाएं भागने में सफल हो गईं। सुनीता बरिहा गिर गई और भालू ने उस पर हमला कर दिया। चिल्लाने के बाद भालू वहां से भाग गया। सुनीता बरिहा को डायल 112 वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।