शराब पीने की सुविधा देने वाले पर कार्रवाई

महासमुंद। बागबाहरा पुलिस ने ग्राम खोपली में शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि 28 मई को शिव शक्ति महिला समूह ग्राम खोपली ने सूचना दी कि गांव के खेमराज धृतलहरे द्वारा अवैध शराब बिक्री करने घर में रखा है। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर शराब पीने वाले भाग गए । मौके पर खेमराज धृतलहरे (34) के खिलाफ धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।