65 ट्रिप डंप रेत व चैन माउंटेन जब्त

राजस्व और खनिज विभाग ने की संयुक्त कार्रवाई
महासमुंद। जिले के कोमाखान तहसील के ग्राम चंदरपुर, कोमाखान और सिवनीकला क्षेत्रों में हो रहे अवैध खनन और डंपिंग के खिलाफ राजस्व व खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने गुरूवार को बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार ग्राम चंदरपुर में तालाब के किनारे अवैध रूप से मुरम की खुदाई की जा रही थी, जिसके लिए किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी। इस कार्य में प्रयोग हो रही 1 चैन माउंटेन मशीन को जब्त कर सील कर दिया गया है। इसी तरह कोमाखान और सिवनीकला में रेलवे अंडरब्रिज निर्माण कार्य के लिए बिना रॉयल्टी डंप की गई रेत की भी जांच की गई। यहां कुल 65 ट्रिप अवैध रेत पाई गई, जो बिना पीट पास के डंप की गई थी। राजस्व और खनिज अधिकारियों ने इसे तत्काल जब्त किया और मौके पर कार्यरत निर्माण कंपनी के नाम नोटिस जारी कर दिया है।