विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर 8 को
कोरिया 05 मई 2025। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशन में एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 8 को विश्व रेड क्रॉस दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिला अस्पताल, बैकुंठपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनहत में बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने कहा है कि जीवन के लिए एक-एक बूंद खून का बड़ा महत्व है ऐसे में 8 मई को विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर आयोजित शिविर पर पहुंचकर अधिक से अधिक नागरिक रक्तदान कर आम लोगों के जीवन बचाने में योगदान दें। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष महेंद्र बेद, उपाध्यक्ष श्रीमती गीता राजवाड़े ने आम नागरिकों से आग्रह किया है कि इस पुनीत कार्य में भाग लेकर श्रक्तदान महादानश् को सफल बनाए।ं