समाधान शिविर के पहले दिन बिरकोनी, कोमाखान, गोपालपुर व तुमगांव में शिविर
महासमुंद 05 मई 2025। सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर का आगाज जिले के विकासखंड पिथौरा अंतर्गत ग्राम गोपालपुर हाई स्कूल भवन, बागबाहरा अंतर्गत ग्राम पंचायत कोमाखान, महासमुंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरकोनी एवं नगरीय निकाय तुमगांव वार्ड क्रमांक 14 में हुआ। समाधान शिविर के पहले दिन विधायकगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि, कलेक्टर सहित आला अधिकारी शिविर में शामिल हुए। बिरकोनी शिविर में 12 ग्राम पंचायतों से कुल 11639 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसका निराकरण किया गया। यहां मांग के 11558 एवं शिकायत के 81 आवेदन प्राप्त हुए थे।
ग्राम पंचायत बिरकोनी में आयोजित समाधान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा शामिल हुए। इस अवसर पर राज्य बीज निगम के अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती दिशा रामस्वरूप दीवान, जनपद सदस्य श्रीमती विजयलक्ष्मी जांगडे़, सरपंचगण सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी हरिशंकर पैकरा कार्यक्रम में मौजूद थे। शिविर में मुख्य अतिथि विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि संवाद से समाधान तक शिविर के उद्देश्य से आयोजित शिविर में जनता की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार वंचितो और अंतिम छोर के व्यक्तियों को शासन की प्रमुख योजनाओं से जागरूक कर उन्हें लाभान्वित कर रही है। उन्होंने सभी ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही। शिविर में श्री सिन्हा ने विभागीय योजना स्टॉल का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने स्टॉल प्रभारी और हितग्राहियों से चर्चा कर योजना का लाभ देने के निर्देश दिए।
श्री सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में विकास को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, उज्ज्वला गैस योजना आदि का लाभ शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को दिलाने के लिए सरकार कमर कसी है। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सर्वे का कार्य 15 मई तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की गारंटी की हर कच्चे छत वाले परिवार को पक्का छत मुहैय्या कराया जाएगा। महतारी वंदन योजना अंतर्गत पुनः पोर्टल खुलने पर छूटे हुए का नाम जोड़ा जाएगा।
राज्य बीज निगम के अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य समस्या के निदान के लिए है। अधिकारी जनता की हितों को ध्यान में रखते हुए समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यहां विभागीय स्टॉल भी लगाए गए हैं जहां योजनाओं की जानकारी लेकर पात्रतानुसार लाभ उठा सकते है। उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी मामलों को भी इस शिविर में सुलझाया जा रहा है। श्री चंद्राकर ने लोगों से शिविर में पहुंचकर लाभ उठाने की भी अपील की। शिविर में प्रकाश शर्मा, मुन्ना साहू, बिरकोनी सरपंच चंदन चंद्राकर, तुला साहू, तेजेन्द्र शर्मा, जनपद सीईओ बी.एस. मंडावी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में हितग्राही मौजूद थे।