च्वाईस सेंटर संचालक से मारपीट

महासमुंद। ग्राम पंचायत बिरकोनी में च्वाईस सेंटर संचालक के साथ मारपीट के मामले में एक आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस को वार्ड नंबर 19, बिरकोनी निवासी डोमेश्वर साहू ने बताया कि वह नेशनल हाईवे 53 मार्ग में च्वाईस सेंटर का संचालन करता है। 11 अप्रैल की शाम करीब 6.30 बजे च्वाईस सेंटर को बंद कर के घर जाने वाला था, तभी गांव के लोकेश यादव ने वहां आकर अपनी बाइक उनकी गाड़ी के सामने खड़ी कर दी, जब उसने लोकेश यादव से गाड़ी हटाने कहा तब आरोपी ने गाली देते हुए मारपीट कर जान से मारने और दुकान का सामान तोड़फोड़ करने की धमकी दी। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 126(2), 296, 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।