श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से राजा परीक्षित को मोक्ष की प्राप्ति हुई थी: निखिलकांत

महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ग्राम लचकेरा व सिर्रीकला में आयोजित मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा तथा श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ में शामिल हुए। ग्राम लचकेरा में निषाद समाज द्वारा श्री राधा-कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान श्रीकृष्ण व राधा रानी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। इस दौरान नपाध्यक्ष साहू ने भगवान श्रीकृष्ण, राधारानी व मंदिर परिसर में स्थित शिव लिंग की पूजा कर समस्त क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की। समाज द्वारा पुष्पमाला व राधाकृष्ण के चित्र भेंटकर साहू का स्वागत किया गया। इसी तरह सीर्रीकला में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ में वे शामिल हुए। उन्होंने व्यासपीठ की पूजा कर आशीर्वाद लिया। कथा श्रवण करने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भक्तिमय आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से राजा परीक्षित को मोक्ष की प्राप्ति हुई थी। श्रीमद् भागवत कथा के माध्यम से बड़ों का आदर, बुजुर्गों का सम्मान, अपनी संस्कृति का ज्ञान होता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।