नहर से छोड़े गए पानी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, अपराध दर्ज

महासमुंद। ग्राम परसवानी में नहर से छोड़े गए पानी से खेत सिंचाई की बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। कोतवाली पुलिस ने मामले में दोनों पक्ष की रिपोर्ट पर अलग-अलग अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस ने बताया कि परसवानी के राहुल साहू ने रिपोर्ट लिखाई है कि 12 अप्रैल की दोपहर वह नहर के पानी से खेत की सिंचाई कर रहा था, उसी समय गांव का पंच टेमन चंद्राकर ने आकर कहा कि तुम नहर के पानी से सिंचाई क्यों कर रहे हो, नहर के पानी को गांव के तालाब के लिए छोड़ा गया है, कहते हुए गाली-गलौज कर मारपीट की।
प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि उस समय आपस में सुलह हो गया था। लेकिन रात 8 बजे वह अपने घर के पास मां और बहन के साथ बाहर बैठा था, तभी पंच टेमन चंद्राकर अपने घर जा रहा था, जिसे मां लता साहू ने रूकवाकर कहा कि मेरे बेटे राहुल के साथ खेत में मारपीट क्यों किए हो। ऐसा कहने पर टेमन ने उनके साथ गाली गलौज कर मारपीट की। जब उसकी मां लता साहू, बहन सेखिन साहू, चाची कविता साहू बीच बचाव करने आए तो उनके साथ भी टेमन चंद्राकर, उसके भाई अनिल चंद्राकर और भतीजे ने गाली गलौज कर मारपीट की। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
इसी मामले में दूसरे पक्ष के टेमनलाल चंद्राकर ने रिपोर्ट लिखाई है कि वह परसवानी के वार्ड 13 का पंच है। 12 अप्रैल को करीब तीन बजे नहर से पानी छोड़ा गया था जिससे गांव के तालाब में भराव के लिए गांव के जितेंद्र चंद्राकर, गजेन्द्र साहू, बेनू साहू के साथ ऊपर खार खेत की ओर वह गया था। तभी देखा कि गांव का राहुल साहू अपने खेत की सिंचाई के लिए नहर को काटा था। उन्हें तालाब के भर जाने के बाद सिंचाई करने कहा गया, लेकिन राहुल ने सिंचाई करूंगा कहते हुए गाली-गलौज कर अपने घर चला गया। रात को जब प्रार्थी अपने घर जा रहा था तभी राहुल के घर के पास रात करीब 8 बजे राहुल की मां लता साहू रोककर बोली कि हम लोगों को क्यों नहर का पानी सिंचाई करने नहीं दे रहे हो। इसी दौरान राहुल ने घर के अन्य लोगों को बुलाकर टेमन चंद्राकर के साथ डंडे से मारपीट की। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।