कार की डिक्की से 20 किलो गांजा जब्त, एक गिरफ्तार
महासमुंद। बसना पुलिस ने ग्राम बंसुला और परसकोल चौक के पास एक कार से 20 किलो गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। मामले में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। बसना पुलिस ने बताया कि परसकोल चौक बंसुला में वाहन चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी 07 ए 0929 में एक व्यक्ति आया, रोकने पर वह हड़बड़ाकर कार को मोड़ने का प्रयास कर रहा था। जिसे स्टाफ ने घेराबंदी कर रोका। पुलिस की पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने कार की डिक्की में दो बोरी में गांजा होना बताया। आरोपी कार चालक ने अपना नाम नेहरू नगर पुलिस लाइन के पास रायपुर थाना कोतवाली जिला रायपुर छग निवासी मो. यासीन (32) बताया। तलाशी के दौरान पुलिस ने कार की डिक्की से 20.40 किलो गांजा बरामद किया। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
