मुख्यमंत्री का कंवर समाज के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधियों व कलेक्टर-एसपी ने किया स्वागत

महासमुन्द 10 अप्रैल 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ग्राम खल्लारी में आयोजित आदिवासी कंवर, पैंकरा समाज महासभा में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान खल्लारी स्थित हेलीपैड में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आगमन पर सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, पूर्व सांसद चुन्नी लाल साहू, राज्य बीज निगम के अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर, येतराम साहू, अध्यक्ष कंवर पैंकरा समाज हरिवंश मिरी, अध्यक्ष कंवर पैंकरा खल्लारी महासभा मान सिंग दीवान एवं कंवर, पैंकरा समाज के प्रतिनिधि व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आत्मीयता से स्वागत किया। इस अवसर पर कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह ने भी पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।