स्कूटी से 3 लाख गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पुलिस ने गांजा तस्करी का एक मामला पकड़ा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि काले रंग की टीवीएस जुपिटर स्कूटी से दो व्यक्ति गांजा ले जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने नेशनल हाईवे 53 पर ग्राम रेहटीखोल में नाकाबंदी की। जांच में स्कूटी नंबर CG 04 LL 3851 से 20 किलो गांजा बरामद हुआ।
पकड़े गए आरोपियों में रायपुर निवासी धर्मेंद्र उर्फ सोनू सोनकर (32) और ओडिशा के बरगढ़ निवासी प्रमोद भोई (40) शामिल हैं। दोनों स्कूटी के बीच में एक प्लास्टिक की बोरी में गांजा रखा हुआ था। जब्त किए गए गांजे की कीमत 3 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। आरोपी गांजे को ओडिशा से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर ले जा रहे थे।