घायल की मौत
महासमुंद। जगदीशपुर मार्ग खेमड़ा तालाब के पास बाइक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मामले की रिपोर्ट बसना थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने बताया कि चनौरडीह निवासी प्रभाकर बेहरा का बड़ा भाई दिवाकर बेहरा 27 मार्च की सुबह संदीप ट्रेक्टर्स बसना में काम करने गया था। शाम 7.30 से 8 बजे के बीच बाइक से घर वापस जा रहा था। इसी दौरान जगदीशपुर मार्ग खेमड़ा तालाब के पास बाइक क्रमांक सीजी 06 जीडब्लू 7811 के चालक ने पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे दिवाकर बेहरा गिर गया उनके सिर, नाक व हाथ में चोटें आई । बाद उसने उन्हें फोन से दुर्घटना की जानकारी दी। सरकारी अस्पताल बसना में इलाज के लिए भर्ती कराया। दूसरी दिन 28 मार्च की सुबह करीब 7.30 बजे उनकी मौत हो गई । रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 106(1) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।