8 जरूरतमंदों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत
महासमुंद 26 मार्च 2024/ उप मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ श्री अरूण साव ने अपने स्वेच्छानुदान मद से जिले के 8 जरूरतमंदों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें जिला मुख्यालय महासमुंद के वार्ड क्रमांक 03 के हीरालाल गांधी, वार्ड क्रमांक 07 नयापारा के यश गांधी, वार्ड क्रमांक 25 राधा कृष्ण वार्ड कुम्हारा के पूर्वाश चंद्राकर, वार्ड क्रमांक 05 नयापारा के हुमन कुमार ओगरे, खैराबाड़ा बीटीआई रोड निवासी डोमार साहू शामिल हैं। वहीं विकासखंड महासमुंद के ग्राम बनपचरी निवासी यश विजय चंद्राकर, ग्राम बरनाईदार झगरेनडीह की झरना प्रधान एवं तृप्ति प्रधान को भी स्वेच्छानुदान राशि प्रदान की गई है।
स्वीकृत राशि प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को मतदाता परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्वयं के दो फोटो सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज संबंधित तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करने होंगे। तत्पश्चात स्वीकृत राशि का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया जाएगा।