निर्वाचन संबंधी सुझाव प्राप्त करने बैठक आयोजित
उत्तर बस्तर कांकेर, 26 मार्च 2025/ भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से निर्वाचन संबंधी सुझाव प्राप्त किए जाने 24 मार्च को बैठक आयोजित की गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक मारबल ने बैठक में बताया कि इसके पूर्व विधानसभा स्तर पर संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के द्वारा भी बैठक आयोजित कर निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सुगम बनाने के लिए निर्वाचन संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर सुझाव प्राप्त किया गया।