श्रमिक पंजीयन नवीनीकरण अब 31 तक
पंचायतों में शिविर लगाकर किया जाएगा पंजीयन एवं नवीनीकरण
उत्तर बस्तर कांकेर, 26 मार्च 2025/ छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल, नवा रायपुर के निर्देशानुसार पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए पंजीयन नवीनीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। जिला श्रम पदाधिकारी ने जानकारी दी है कि पहले यह पंजीयन नवीनीकरण की तिथि 31 जनवरी निर्धारित थी, जिसे बढ़ाकर अब 31 मार्च कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अधिसूचित प्रवर्गों के अंतर्गत निर्माण श्रमिकों के किए गये पंजीयन या नवीनीकरण पांच वर्ष के लिए वैध होता है। वैधता समाप्त होने के एक वर्ष के भीतर श्रमिकों को नवीनीकरण के लिए आवेदन करने की अनुमति होती है। जिन श्रमिकों की पंजीयन वैधता समाप्त हुए एक वर्ष या अधिक का समय हो गया है और जिन्होंने अभी तक नवीनीकरण नहीं कराया है, वे 31 मार्च तक नवीनीकरण करा सकते हैं। साथ ही श्रम विभाग कांकेर द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर नवीनीकरण/पंजीयन हेतु शिविर लगाई जा रही है, जिसमें 27 मार्च को हानपतरी और 28 मार्च को कनेचूर, 01 अप्रैल को इन्द्रप्रस्थ, 02 अप्रैल को चनार, 03 को कोड़ेजुंगा, 04 को माहुद, 07 को जातावाड़ा, 08 मेड़ो, 09 को सुरेवाही, 11 को वनश्रीनगर, 15 मुड़पार, 16 को ईच्छापुर, 17 को भिरौद, 21 को कराठी, 22 को कोदापाखा, 23 को बड़ेजैतपुर, 24 को उदयपुर, 25 को उमरादाह, 28 को कुलगांव एवं 29 अप्रैल को गिरहोला पंचायत में शिविर लगाकर पंजीयन एवं नवीनीकरण की किया जाएगा।