सफाई कर्मियों के लिए नई व्यवस्था शुरू, संबंधित वार्ड पार्षद के घर लगाएंगे हाजिरी
सभी वार्डों में 2-2 सफाई कर्मी की लगेगी ड्यूटी
महासमुंद। नगर पालिका के सफाई कर्मियों के लिए अध्यक्ष निखिलकांत साहू के निर्देश पर नई व्यवस्था शुरू की गई है। इस व्यवस्था के तहत अब सफाई कर्मी संबंधित वार्ड पार्षद के घर अपनी उपस्थिति देंगे। इसके लिए सभी वार्डों के पार्षदों के घरों में प्रति माह का उपस्थिति पत्रक दिया जाएगा। जिसमें प्रतिदिन कर्मचारी अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे।
श्री साहू ने इस संबंध में सफाई विभाग को निर्देश दिया है। उन्होंने सभी वार्डों में दो-दो सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने कहा है। जिस वार्ड में सफाई कर्मी की ड्यूटी है वहीं पर उनकी उपस्थिति लगवाने का निर्देश दिया है। इसके लिए पार्षद आवास में प्रतिमाह का उपस्थिति पत्रक भी रखने कहा गया है, ताकि कर्मचारी अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकें। पालिकाध्यक्ष ने स्वच्छता प्रभारी को सफाई कर्मचारियों को पर्याप्त सफाई उपकरण सहित पहचान पत्र प्रदाय करने के भी निर्देश दिए हैं। नपाध्यक्ष साहू ने कहा कि सफाई कर्मचारी नगर पालिका के प्रमुख अंग हैं। शहर की सफाई व्यवस्था दुरूस्त रहेगी तो शहर सुंदर दिखेगा। वार्डों में सफाई को लेकर उनके पास शिकायतें नहीं पहुंचनी चाहिए और सभी सफाई सुपरवाइजर अपने वार्डों में काम कर रहे कर्मचारियों के साथ तालमेल बनाकर काम करें।