टैक्स बार एसोसिएशन का गठन
महासमुंद। गत दिनों एक कार्यक्रम में टैक्स बार एसोसिएशन महासमुंद का गठन किया गया। इस दौरान छ.ग.टैक्स बार काउंसिल के अध्यक्ष अखिलेश मित्रा व महासचिव शिव कुमार सोनी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जिसमें अध्यक्ष सुशील राज साहू, उपाध्यक्ष जय कुमार खत्री, सचिव अनीश कुमार साहू, सह सचिव राजीव चंद्राकर, कोषाध्यक्ष रोहित जैन, प्रचार सचिव भरत साहू, अंकेक्षक चिराग गंडेचा, कार्यकारिणी सदस्य चक्रधर प्रधान, श्रीमती नेहा लूनिया निर्विरोध चुने गए। प्रचार सचिव भरत साहू ने बताया कि वर्तमान में टैक्स बार एसोसिएशन महासमुंद में सदस्यों की कुल संख्या 29 है । कार्यक्रम का संचालन जय कुमार खत्री व धन्यवाद ज्ञापित सचिव अनीश साहू ने किया ।