नपाध्यक्ष ने फिल्टर प्लांट व पानी टंकियों का किया निरीक्षण

महासमुंद। आगामी ग्रीष्म ऋतु में जलापूर्ति सुव्यस्थित करने तथा जल संकट से निपटने नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने रविवार को बेलसोंडा फिल्टर प्लांट व पीटियाझर तथा नयापारा के पानी टंकियों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान साहू ने उपस्थित कर्मचारियों को समय पर कार्य स्थल पहुंचने, पानी टंकी के आसपास असामाजिक तत्वों को नहीं आने देने, पानी टंकी की नियमित भराई करने, समस्या आने पर तत्काल पालिका में सूचित करने निर्देश दिए। नपाध्यक्ष ने फिल्टर प्लांट का निरीक्षण कर मशीनों को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने फिल्टर प्लांट में आवश्यक उपकरणों की नियमित मरम्मत तथा देखभाल करने कहा। साथ ही प्लांट में उपस्थित प्रभारी से कहा कि प्लांट में किसी तरह की गंदगी न होने पाए, इसका विशेष ख्याल रखें। उन्होंने आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए सभी तैयारियां अभी से पूरी करने कहा। ताकि, नगरवासियों को किसी प्रकार से जल संकट का सामना न करना पड़े।