बालूद में नारी संकल्प व सफलता का उत्सव, 50 महिला व छात्रा दिया गया प्रशस्ति-पत्र
दंतेवाड़ा, 08 मार्च 2025। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर महिला के गर्व एवं सम्मान का दिवस है। यह न केवल महिलाओं के सामाजिक आर्थिक राजनैतिक उपलब्धियों को रेखांकित करता है उसके साथ-साथ महिलाओं के अहमियत को समझने और उनके प्रति जागरूक करने का भी दिवस है। यह हमें उन महिलाओं की भी याद दिलाता है जिन्होंने महिलाओं को हर क्षेत्र में सफल करने के लिए अथक प्रयास किए। जिसके बलबूते महिलाएं आधुनिक समाज में मां, बहन पत्नी, बेटी, के सभी रूपों में सफल है। इस क्रम में आज जिले के दंतेवाड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बालूद में जिला स्तरीय महिला समूह सम्मेलन सम्पन्न हुआ। इस मौके पर जिले के हजारों महिलाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लेकर सम्मेलन में सहभागिता निभायी। इस दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती ओजस्वी मंडावी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कमला नाग, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता भास्कर और क्षेत्र के महिला जनप्रतिनिधियों सहित, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कार्यक्रम के दौरान दंतेश्वरी माँ की छायाचित्र पर दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर पूजा अर्चना कर शुरुआत की गई। इसके अलावा स्कूली बच्चों के द्वारा स्वागत गीत और नृत्य प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर जिले के महिला जनप्रतिनिधियों ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि आज का दिन माताओं-बहनों के लिये गौरवान्वित होने का है, सभी लोग मिलकर इस महत्वपूर्ण दिवस को मना रहे हैं। जिससे महिलाओं को समाज में अपनी अहम भूमिका निभाने के लिये प्रेरणा मिलेगी। शासन इस क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देने के लिए कटिबद्ध है और शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता हेतु प्राथमिकता के साथ पहल कर रही है। उन्होंने महिला समूहों की सहभागिता से संचालित सुपोषण अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि इस अभियान के माध्यम से माताओं, बच्चों और किशोरी बालिकाओं को कुपोषण से मुक्त होने के साथ ही एनीमिया से भी मुक्ति मिलेगी।