कार की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति घायल

महासमुंद। बाइक की टक्कर से एक दंपत्ति घायल हो गए। घटना बसना थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि लमकेनी निवासी मुरलीधर साहू 8 फरवरी को पत्नी राजकुमारी साहू का इलाज कराने अपनी बाइक क्रमांक सीजी- 06 जीएल 6128 से सरायपाली अस्पताल जाने के लिये निकला था। करीब 11 बजे ग्राम तोषगांव से अंतरला मार्ग में पोल्ट्री फार्म के पास कार क्रमांक सीजी -04 जेसी 1671 के चालक अक्षय यादव ने बाइक को टक्कर मार दिया। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 125(ए), 281 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।