चाकू से हमला, तीन घायल
महासमुंद। ग्राम ताला में एक युवक ने चाकू से हमला कर तीन लोगों को चोट पहुंचाई है। मामले में रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि कमल बरिहा, उसके दोस्त मनोज बुड़ेक और सूरज बुड़ेक 27 फरवरी को ग्राम ताला के शिव मंदिर में कीर्तन सुनने गए थे। इसी दौरान हिमांशु भोई से उनका विवाद हो गया। जिस पर उन्होंने गाली गलौज करते हुए कमल, मनोज और सूरज के साथ गाली-गलौज करते हुए चाकू से तीनों को चोट पहुंचाया। मामले में रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 118(1), 296, 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।