वोट नहीं देने का आरोप, महिला से मारपीट

महासमुंद। पंचायत चुनाव में वोट नहीं देने का आरोप लगाते हुए एक महिला के साथ दो महिलाओं ने मारपीट कर दी। मामला राजासेवैया खुर्द का है। पुलिस को वार्ड 02 राजासेवैया खुर्द पिथौरा निवासी हिमाद्री पटेल ने बताया कि 25 फरवरी को बाबा सिकंदर के घर लहरौद घरेलू काम करने गई थी। दोपहर लगभग 2 बजे उसके मोहल्ले की रूखमणि डड़सेना एवं बबीता दास आई और कहा कि हमारे प्रत्याशी को वोट नहीं दिया। इस पर प्रार्थिया ने कहा कि उसने अपने विवेक से वोट दिया है। इसी बात को लेकर दोनों ने मारपीट कर दी। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी महिलाओं के खिलाफ धारा 296, 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।