शराब के साथ बनाने का सामान जब्त

महासमुंद। तेंदूकोना पुलिस ने 27 फरवरी को कलमीदादर नाला के पास घोघरा खार में शराब बनाकर बेचने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने घोघरा निवासी डामेश्वर दीवान (27) से 17 लीटर महुआ शराब, गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा, एल्युमीनियम की तीन गंजी, प्लास्टिक ड्रम, मोबाइल आदि सामान जब्त किया है। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।