बालाजी एजेंसी में आग, लाखों का सामान खाक
महासमुंद 1 मार्च 2025। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाके में स्थित श्री बालाजी एजेंसी में शनिवार सुबह करीब पांच बजे आग लग गई। मोहल्लेवासियों ने दुकान से धुंआ निकलता देख दुकान मालिक को सूचना दी। दुकान संचालक तत्काल दुकान का शटर खोला और मोहल्लेवासियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास करने लगे । सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। तब तक लाखों रुपये के बिजली से संबंधित सामान जलकर खाक हो चुका था। बालाजी एजेंसी के संचालक बसंत लूनिया ने बताया कि आग संभवत: शार्ट सर्किट से लगी है। क्योंकि दुकान के सभी बिजली के स्वीच आफ थे केवल सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर ऑन था। आग से लगभग 5 से 7 लाख का सामान जल गया है। कोतवाली टीआई शरद दुबे ने बताया कि आग लगने की सूचना पर गए थे अभी पंचनामा नहीं हुआ है।