मतदान के 48 घंटे पूर्व शराब दुकानें होगी सील बंद

बलरामपुर 21 फरवरी 2025। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत 23 तारीख को विकासखंड रामचंद्रपुर एवं वाड्रफनगर में तीसरे चरण में मतदान होना है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कटारा ने उक्त तिथि को संबंधित क्षेत्र में शुष्क दिवस घोषित किया है। रामानुजगंज एंव वाड्रफनगर की मदिरा दुकान 21 दोपहर 3 बजे से 23 तक बंद रहेंगी। उक्त अवधि में जनपद पंचायत रामानुजगंज एवं वाड्रफनगर क्षेत्र स्थित समस्त देशी/विदेशी मदिरा दुकानों को सील बंद करने एवं मदिरा क्रय-विक्रय मादक पदार्थों का अवैध रूप से विनिर्माण/परिवहन/संग्रहण/धारण पर पूर्णतः प्रतिबंध पूर्णतः बंद रहेगा।