इलाज कराने पहुंचे व्यक्ति की बाइक चोरी
महासमुंद। तुमगांव सरकारी अस्पताल में अपनी मां के इलाज के लिए रूके एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई। पुलिस को ग्राम पिरदा निवासी मोहन लाल यादव ने बताया कि उसने अपनी मां को इलाज के लिए तुमगांव के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया था, उनकी देखरेख के लिए वह भी अस्पताल में रहता था। 8 फरवरी की सुबह उसकी बाइक सीजी 06 जीई 0173 किसी ने पार कर दी। पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
