कूड़ा जलाया, ट्रांसफार्मर में लगी आग

महासमुंद। बीटीआई रोड स्थित शास्त्री चौक में ट्रांसफार्मर में आग लग गई। बताया जा रहा है किसी शरारती तत्व ने कूड़े के ढेर में आग लगा दी। जिससे फ्यूज बॉक्स और तारों में लगी आग ट्रांसफार्मर तक पहुंच गई। चौराहे पर लगे ट्रांसफार्मर में आग लगते ही लोगों में अफरा -तफरी मच गई। बिजली विभाग को तत्काल सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे अमले ने रेत और मिट्टी फेंककर आग पर काबू पाया। आगजनी से काफी नुकसान होने की संभावना इंकार नहीं किया जा सकता।