प्रतिबंधित पॉलीथिन का धड़ल्ले से हो रहा इस्तेमाल
महासमुंद। शहर में प्रतिबंध के बावजूद पॉलीथिन का इस्तेमाल पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। इसकी रोकथाम के लिए शासन स्तर से जारी गाइडलाइन का पालन जिम्मेदारों द्वारा नहीं कराए जाने से छोटे -बड़े व्यापारी बेफिक्र होकर इनका उपयोग कर रहे हैं।
बता दें कि केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाया है। बाद कई क्षेत्रों में बैन हुए प्लास्टिक का उपयोग कर रहे लोगों पर कार्रवाई भी की गई है। वर्तमान में पालिका द्वारा लंबे से कार्रवाई नहीं होने से दुकानदार जमकर इसका फायदा उठा रहे हैं। वहीं आम लोगों द्वारा भी प्लास्टिक की खरीदी की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि शहर के मुख्य बाजार सहित दुकानों में भी बैन प्लास्टिक बिक रहे हैं। साथ ही सब्जी बाजार में अभी भी पॉलीथिन में सब्जी दी जा रही है। बैन हुए सिंगल यूज प्लास्टिक में प्लेट, कप, ग्लास, ईयरबड, गुब्बारे की प्लास्टिक छड़, झंडे, कैंडी स्टीक, आइसक्रीम स्टीक, थर्मोकोल, कांटे चम्मच, चाकू, पुआल, ट्रे, सिगरेट के पैकेट, 100 माइक्रोन से कम प्लास्टिक या पीवीसी बैनर शामिल हैं। इन सभी चीजों का उपयोग पर बैन है लेकिन, अभी भी इसकी खरीदी-बिक्री और इस्तेमाल हो रहा है।
