आठवीं के विद्यार्थियों लिए 6 दिवसीय इंटर्नशिप

महासमुंद। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी (एनआईईएलआईटी) भुवनेश्वर के सहयोग से पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय महासमुंद में कक्षा 8 वीं के विद्यार्थियों का 6 दिवसीय इंटर्नशिप कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के जरिए छात्रों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाकर आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की ओर ले जाता है और उन्हें 21 वीं सदी की डिजिटल अर्थव्यवस्था में प्रतिस्पर्धी बनने में मदद करता है। पीएमश्री केवि महासमुंद में एनआईईएलआईटी भुवनेश्वर के द्वारा विविध प्रकार के अभिगणक संबंधी जानकारी दी गई । कक्षा 8वीं के लगभग 100 विद्यार्थी इस कार्यक्रम से लाभान्वित हुए और नई तकनीकी के बारे में एआई के संबंध में ज्ञानार्जन किए। कार्यक्रम के अंतिम दिवस विद्यार्थियों ने मैट्स विश्वविद्यालय में भ्रमण कर एयरोनॉटिक्स के बारे में लड़ाकू विमान मिग के कार्यप्रणाली को जाना और समझा। फोरेंसिक साइंस के विविध कार्य प्रणाली का विद्यार्थियों ने बारीकी से अध्ययन किया । मैट्स विश्व विद्यालय के प्रोफेसर ने रोचक जानकारी प्रदान कर बच्चों द्वारा पूछे गए सवाल का बखूबी उत्तर दिए।
कार्यक्रम में लोकेश सिंह, जितेंद्र कुमार चंद्राकर, आर्यन, भूमिका, मनीषा, विवेक शर्मा, प्रताप सोनी एवं सीताराम पटेल का योगदान रहा । कक्षा 8 के विद्यार्थियों ने अपने विचार रखे । मैट्स विश्वविद्यालय के प्राचार्य डॉ एजे खान, डॉ परविंदर हंसपाल, डीन डॉ प्रज्ञा झा, डॉ प्रीतिका चटर्जी डॉ शुभम यादव, देवेश तिवारी, कविता साहू प्राध्यापक गण एवं स्टॉफ का लोकेश ने आभार व्यक्त किया। बच्चे शैक्षणिक भ्रमण से रोमांचित रहे ।