महिला से मारपीट ,अपराध दर्ज
महासमुंद। एक महिला के साथ उसके पति, सौतन और सास द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। वार्ड नंबर 2 तुमगांव निवासी रेखा बाई ने पुलिस को बताया कि 7 फरवरी की रात 8.30 बजे पारिवारिक विवाद को लेकर उसकी सास लक्ष्मी, पति कमलेश अजगले और सौतन रेखा अजगले उर्फ चित्ररेखा ने उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।