शराब के मामले में फंसाने की धमकी देकर की उगाही
महासमुंद। युवक से रकम उगाही किए जाने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि बेलसोंडा का पुष्कर चंद्राकर 5 फरवरी को बाइक हीरो स्पलेंडर क्रमांक सीजी-06 जीडब्लू 0354 में रात करीब 9.30 बजे बेलसोंडा रेलवे फाटक के पास चाय दुकान में चाय पीने गया था। इसी दौरान उसके गांव का रोहित सेन पल्सर में अपने दोस्त के साथ आया और उसे देखकर कहा कि तुमसे मुझे काम है। फिर रोहित उनकी गाड़ी को चलाने लगा और वह पीछे बैठ गया और रोहित की गाड़ी को उसका दोस्त तुलेश्वर सिन्हा चलाने लगा। जब पुष्कर ने रोहित से पूछा कि कहां लेकर जा रहे हो तब वह बोला रास्ते में बताता हूं। बाद वे आरंग खार तालाब के पास पहुंचे। जहां रोहित ने मोबाइल मांगा और पुष्कर के भाई योगेश को फोन लगाया। जिसे उसने कहा कि मैं पुलिस वाला बोल रहा हूं तेरे भाई को हम लोग पकड़े हैं, तुमको अपने भाई को छुड़ाना है या जेल भेजना है, तब प्रार्थी के भाई ने कहा कि छुड़वाना है। इस पर रोहित मोबाइल पर रूपये की मांग करने लगा। कुछ देर में योगेश चंद्राकर पहुंचा तो ये लोग उससे बोले कि तुम कितना पैसा लाए हो। तब योगेश ने कहा कि मेरे पास 3 हजार रूपए हैं। तब रोहित सेन और उसके दोस्त ने कहा कि इतने में क्या होगा और पैसा दो ,नहीं तो तेरा भाई को शराब के केस में जेल चला जाएगा। बाद योगेश ने फोन पे माध्यम से 4 हजार रुपये ट्रांजेक्शन किया। बाद रोहित सेन और उसका दोस्त योगेश से कहा कि तुम जाओ तुम्हारे भाई को हमलोग लेकर आ रहे हैं। इसके बाद आरोपियों ने प्रार्थी से कहा कि और पैसे का इंतजाम करो, तब उसने कहा कि पैसा कल सुबह दे दूंगा। इसके बाद रेलवे फाटक के पास उसे छोड़ दिए और मोबाइल रख लिए। रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 308(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।