सिरपुर, बम्हनी और कनेकेरा में लगेगा मेला

12 फरवरी को संध्या 7 बजे गंगा आरती
महासमुंद। माघ पूर्णिमा के अवसर पर 12 फरवरी को सिरपुर, बम्हनी व कनेकेरा में मेला लगेगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार पवित्र नदियों में माघ पूर्णिमा पर स्नान, दान का विशेष महत्व है। वर्षों से छग की प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थस्थली सिरपुर में माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक मेला लगता है।
इसी तरह जिला मुख्यालय से 9 किलोमीटर दूर स्थित बम्हनी व कनेकेरा में स्वयंभू कनेश्वर महादेव के तट पर एक दिन का मेला लगेगा। जिसकी तैयारी मंदिर कमेटी द्वारा की जा रही है। सिरपुर में सभी समाजों के मंदिर है जहां समाज प्रमुख अलग-अलग दिनों में वार्षिक अधिवेशन रखते हैं। जिससे पूरे 15 दिनों तक सिरपुर में चहल पहल रहती है। इसी तरह यज्ञ समिति द्वारा यज्ञशाला में 11 दिवसीय श्री अति रूद्रात्मक महायज्ञ का आयोजन किया जाता है। महाशिवरात्रि पर पूणार्हुति के बाद यज्ञ संपन्न होता है। इस बार प्रशासन द्वारा सिरपुर महोत्सव चुनाव के कारण स्थगित किया गया है। किंतु परंपरागत तरीके से लगने वाला मेला लगेगा, जिसकी तैयारी शुरू हो गई है। दुकानदार मेला स्थल पर अपनी दुकानें लगा रहे हैं। इसी तरह गंधेश्वरनाथ ट्रस्ट कमेटी द्वारा भी व्यवस्था की जा रही है। ट्रस्ट कमेटी के मैनेजिंग ट्रस्टी दाउलाल चंद्राकर, नुकेश चंद्राकर, मंगलू ढीमर ने बताया कि मंदिर के पुजारियों द्वारा गंगा आरती भी गंधेश्वरनाथ मंदिर तट पर की जाएगी। इसकी तैयारी पुजारियों द्वारा की जा रही है। सिरपुर महोत्सव स्थगित होने की खबरें प्रकाशित होने के बाद लोगों में यह भ्रम हो गया था कि मेला भी रद्द हो गया है। किंतु ऐसी बात नहीं है परंपरागत तरीके से मेला भरेगा। साफ सफाई, पुलिस व्यवस्था, लाइटिंग, महानदी में पानी की व्यवस्था प्रशासन को करना चाहिए। महानदी में पानी की कमी है और श्रद्धालुओं को स्नान के लिए दिक्कतों से जूझना पड़ सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन समोदा बैराज से पानी छोड़ने के साथ ही महानदी में पानी रोकने के लिए अस्थाई तौर पर बंधान कार्य भी करें।