शराब चुराई फिर सीसीटीवी और डीवीआर तोड़कर भागे

महासमुंद। जिले के बागबाहरा थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मीपुर में अज्ञात ने शनिवार की रात शराब दुकान में चोरी और लॉकर तोड़ने का प्रयास किया। लॉकर तोड़ने में असफल अज्ञात लोगों ने सीसीटीवी और शराब की बोतलें तोड़ी। कम्पोजिट विदेशी मदिरा दुकान के मुख्य विक्रयकर्ता भावेश दीवान ने बागबाहरा थाने में शिकायत की है। दीवान ने पुलिस से लिखित शिकायत में कहा है कि शनिवार-रविवार रात अज्ञात ने शटर का ताला तोड़कर मदिरा दुकान में रखी सामग्री अलमारी, कैश लॉकर, सीसी टीवी कैमरा, यूपीएस, मॉनीटर तथा डीवीआर आदि को क्षतिग्रस्त कर दिया । घटना की सूचना सुरक्षाकर्मी खेमराज नेताम, रतनसिंग यादव ने भावेश को दी । बाद बागबाहरा पुलिस को इसकी सूचना दी। प्लेसमेंट एजेंसी के प्रतिनिधि ने आबकारी वृत्त बागबाहरा के प्रभारी अधिकारी को इसकी सूचना दी। पुलिस, डॉग स्क्वायड मदिरा दुकान की जांच करने पश्चात आबकारी विभाग के अधिकारियों ने दुकान के कर्मचारियों , गार्ड तथा प्लेसमेंट एजेंसी के प्रतिनिधि चेतन विश्वकर्मा की उपस्थिति में मदिरा दुकान का निरीक्षण किया। जिसमें दुकान में लगे 05 सीसीटीवी कैमरा में से 04 सीसीटीवी कैमरे आलमारी, कैशलॉकर, डीवीआर, यूपीएस, मॉनीटर आदि क्षतिग्रस्त मिला। बाईस हजार एक सौ नब्बे रुपए की देशी व विदेशी मदिरा गायब मिली।