ईव्हीएम के संबंध में मीडिया कार्यशाला का आयोजन
बालोद, 01 फरवरी 2025। नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत 11 फरवरी को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है। नगरीय निकाय का मतदान ईव्हीएम के माध्यम से किया जाएगा। ईव्हीएम के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करने हेतु संयुक्त जिला कार्यालय के सभाक्ष में रविवार 02 फरवरी को दोपहर 01 बजे से मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में जिले के सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के ब्यूरो चीफ एवं मीडिया प्रतिनिधियों को उपस्थित होेने को कहा गया है।