पर्यवेक्षक ने स्ट्रांग रूम व विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
कोरिया 31 जनवरी 2025। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन लिए नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक श्रीमती यामिनी पांडेय गुप्ता ने सोनहत जनपद पंचायत, बैकुंठपुर जनपद पंचायत के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण की। श्रीमती पांडेय गुप्ता ने सोनहत जनपद के अंतर्गत ग्राम मेंड्रा पहुंची थी और स्ट्रांग रूम एवं मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इसके अलावा पर्यवेक्षक श्रीमती पांडेय गुप्ता आज बैकुंठपुर जनपद पंचायत कार्यालय और विभिन्न मतदान केंद्र भी पहुंची थीं, इस दौरान उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि मतदान केंद्रों में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने स्ट्रांग रूम में सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। इस दौरान सोनहत एसडीएम राकेश साहू, बैकुंठपुर एसडीएम श्रीमती दीपिका नेताम व अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।