मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण एक को
कोरिया 31 जनवरी 2025। नगर पंचायत पटना में आम निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु मतदान प्रक्रिया में नियुक्त पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण एक तारीख को प्रातः 10 बजे से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बैकुण्ठपुर (ऑडिटोरियम) में आयोजित किया जाएगा। नगर पंचायत आम निर्वाचन पटना के लिए 23 पीठासीन अधिकारियों, 23 मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 23 मतदान अधिकारी क्रमांक 02, और 23 मतदान अधिकारी क्रमांक 03 को इस प्रशिक्षण में भाग लेना अनिवार्य किया गया है। प्रशिक्षण में मतदान प्रक्रिया, ईवीएम/वीवीपैट मशीनों का संचालन, मतदाता सत्यापन प्रक्रिया और चुनावी नियमों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। निर्वाचन अधिकारियों ने सभी नामित अधिकारियों को निर्धारित समय पर प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।