मतदान दलों का प्रशिक्षण एक-दो को
महासमुंद 31 जनवरी 2025। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए गठित मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम एक व दो फरवरी को दो-दो पालियों में वेडनर मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित किया जाएगा। एक को प्रथम पाली में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक (सरल क्रमांक 01 से 80 तक) एवं द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक (सरल क्रमांक 81 से 160 तक) तथा 2 फरवरी को प्रथम पाली में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक (सरल क्रमांक 224 से 310) एवं द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक (सरल क्रमांक 161 से 223 तक) पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित है। प्रशिक्षण में समस्त पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 02 एवं 03 को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।