अवैध शराब पर कार्यवाही, शिकायत के लिए फोन नंबर जारी

कोण्डागांव, 29 जनवरी 2025। आबकारी विभाग वृत्त कोण्डागांव व केशकाल की संयुक्त टीम द्वारा कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार एवं उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता बस्तर संभाग जगदलपुर आशीष कोसम के मार्गदर्शन में ग्राम सितली में अवैध शराब संग्रहण की सूचना पर कार्यवाही की गई।
जिला आबकारी अधिकारी डिगेश कुमार देवांगन ने बताया कि 28 तारीख को मुखबीर से प्राप्त अवैध शराब संग्रहण की सूचना पर आरोपी दिनेश दिवान पिता स्व. भंजन दिवान, साकिन- सितली, थाना कोण्डागांव को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से कुल 7.800 बल्क लीटर, अन्य प्रांत (उड़ीसा) विदेशी मदिरा माल्ट (बीयर), बाजार मूल्य 2040 रुपए जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत् प्रकरण कायम कर मामला विवेचना में लिया गया। इस कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक मोरजध्वज साहू, सुरेश कुमार एवं आबकारी आरक्षक कैलाश प्रसाद पाण्डे, नंदकिशोर बघेल, अशोक कुमार मण्डावी मृत्य विनय बघेल एवं वाहन चालक राज पारेख उपस्थित रहे। आबकारी विभाग कोण्डागांव द्वारा अवैध शराब संबंधी शिकायत की सूचना प्रदान करने हेतु दूरभाष नंबर- 077862-42481 जारी की गई है। उक्त नंबर पर कोई भी व्यक्ति अवैध शराब के संबंध में किसी भी समय सूचना दे सकते हैं।